सूबे के इंजीनियरिंग कालेजों में सोमवार को एक और नाम जुड़ गया। देहरादून में जीआरडी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट परिसर में जीआरडी इंजीनियरिंग कालेज का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान कालेज के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। सोमवार को कालेज परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कालेज का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षकों और छात्रों पर ही देश का भविष्य टिका है। ऐसे में शिक्षकों व छात्रों व अभिभावकों को भी राष्ट्रहित में अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति वीके तिवारी ने शिक्षा के क्षेत्र में जीआरडी ट्रस्ट के कार्यो की सराहना की। जीआरडी एकेडमी के चेयरमैन सरदार राजा सिंह ने कहा कि कालेज ने कुछ ही समय में मैनेजमेंट के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसीसे उत्साहित होकर उन्होंने यहां इंजीनियरिंग कालेज शुरू करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि कालेज जल्द ही अपनी खास पहचान बना लेगा। इस दौरान कालेज के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दीं। कार्यक्रम में कंवलजीत सिंह, सुरजीत कौर, डा. रैना, डा. उमा अग्रवाल, लता गुप्ता, डा. कुमुद उपाध्याय, एमएस कालरा, डा. उदयन, जीके गुप्ता, आलोक शर्मा समेत कालेज के छात्र, शिक्षक व अन्य स्टाफकर्मी भी मौजूद रहे।
source: www.uttaraportal.com
No comments:
Post a Comment