Jun 20, देहरादून। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शुक्रवार सुबह एक बस के खाई में गिर जाने से 13 यात्रियों की मौत हो गई और दस घायल हो गए।
नैनीताल थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह हल्द्वानी से रानीखेत जा रही कुमाऊं मोटर यूनियन की बस वीर भट्टी जोलीकूट के पास संतुलन बिगड़ जाने से गहरी खाई में गिर गई, जिससे दस लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दस घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया दिया गया है और बचाव कार्य अभी जारी है।
Source: http://in.jagran.yahoo.com/news/national/mishap/5_23_4560538.html
No comments:
Post a Comment