Monday, September 29, 2008

29 सितम्बर - सड़क मरम्मत के लिए लोक निर्माण खंडों को 42 करोड़

सूबे की सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों को 42 करोड़ रुपये की रकम आवंटित कर दी गई है। इस बार बारिश में राज्य में बड़े पैमाने पर सड़कों को क्षति पहुंची है। इससे वाहनों के आवागमन में परेशानी बढ़ गई है और अनेक जगहों पर परिवहन बाधित भी हो गया है। शासन ने विभाग को मार्गो को शीघ्र परिवहन योग्य बनाने केनिर्देश दिए हैं। सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि बारिश से इस वर्ष सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है। सूबे में 20 हजार किलोमीटर की लंबाई में स्टेट हाईवे, जिला सड़क व ग्रामीण मार्ग हैं। जो सड़कें अधिक क्षतिग्रस्त हुई हैं औैर जिन पर मलबा आने से आवागमन बाधित है, उनकी मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर तुरंत करने के निर्देश दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ललित मोहन के अनुसार बारिश और भूस्खलन से हुई क्षति पहले ठीक की जा रही है। रुटीन रिपेयरिंग के कार्य बाद में होंगे। पहले सड़कों को परिवहन लायक बनाया जा रहा है। इसके बाद कोलतार का कार्य बारिश के बाद ही होगा। शासन ने मरम्मत के लिए 50 करोड़ की रकम दी है। इसमें से 42 करोड़ रुपये सूबे के सभी खंडों को आवंटित कर दिए गए हैं।
दैनिक जागरण - 29/09/2008 [प्रादेशिक समाचार]

No comments:

Post a Comment