Wednesday, September 14, 2011

8940 बच्चों को नहीं मिल सका दाखिला

More Uttarakhand News, about Uttarakahnd and more http://uttarakhandnews2k.blogspot.com/

सूबे के प्राइवेट स्कूलों में अब तक 8940 नौनिहाल दाखिले से वंचित हैं। मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने सभी डीएम को इन सभी बच्चों का दाखिला कराने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने सचिवालय में बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार एक्ट के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी गरीब बच्चों को दाखिला दिलाया जाएगा। इन छात्रों को मुफ्त ड्रेस, किताबें, मिड डे मील की सुविधाएं मिलेंगी। प्राइवेट स्कूलों के खर्च की भरपाई राज्य सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 3878 असहायताप्राप्त प्राइवेट स्कूल हैं। इनमें 27888 सीटों पर गरीब बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। अभी तक 18948 बच्चों को ही दाखिला मिला है। मुख्य सचिव ने शेष बच्चों को भी इस माह के अंत तक दाखिला दिलाने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि 400 रुपये प्रति छात्र की दर से 825239 छात्रों के लिए 34 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन की भी समीक्षा की। स्कूलों में अनिवार्य रूप से समिति के गठन और उनके खाते खुलवाने के निर्देश दिए गए। प्राइवेट स्कूलों में भी एसएमसी अनिवार्य रूप से गठित होगी। प्रदेश सरकार के 17658 स्कूलों में 273 में एसएमसी गठित हफ्तेभर में करने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण15-9-2011

Sarkai Naukari: http://sarkarinaukri-governmentjobsinindia.blogspot.com/

Education News: http://enteranceexamresults.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment