Sunday, September 11, 2011

रामनगर में होगी वायुसेना की भर्ती


रामनगर : कुमाऊं मंडल के युवाओं को भी वायुसेना में मौका मिलने वाला है। वायुसेना की भर्ती अक्टूबर में रामनगर में होने जा रही है। इसके लिए आठ, नौ व दस अक्टूबर को जनपदवार पंजीकरण व रजिस्ट्रेशन रामनगर में होंगे। कांगे्रस के जिला प्रवक्ता डा. निशांत पपनै ने सांसद सतपाल महाराज के हवाले से बताया कि इसका पंजीकरण व भर्ती केन्द्र रामनगर महाविद्यालय में होगा। उन्होंने बताया कि आठ अक्टूबर को ऊधमसिंहसिंह नगर एवं पिथौरागढ़ जनपद, नौ को बागेश्वर, पौड़ी एवं चंपावत तथा दस अक्टूबर को नैनीताल एवं अल्मोड़ा जनपद के अभ्यर्थियों का पंजीकरण रामनगर महाविद्यालय में प्रात: आठ बजे से सांय पांच बजे तक होगा। पंजीकरण के बाद 12 से 18 अक्टूबर तक वायुसेना के अधिकारियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया एवं परीक्षा संपन्न कराई जायेगी। डा. पपनै ने बताया कि वायुसेना की भर्ती में कुमाऊं मंडल के बेरोजगार युवाओं को मौका देने के लिए सांसद सतपाल महाराज का अथक प्रयास है। उन्होंने बताया कि इससे यहां के युवा बेरोजगारों को राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करने का अवसर उपलब्ध होगा।

Danik Jagran 12-9-2011

No comments:

Post a Comment