Tuesday, October 4, 2011

समूह ग की परीक्षा को प्रदेश में बने 62 केंद्र

More Uttarakhand News, about Uttarakahnd and more http://uttarakhandnews2k.blogspot.com/

रुड़की, जाका : नौ अक्टूबर को समूह ग के पांच ग्रुपों की परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल 62 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें पहले पाली में ग्रुप एक एवं सत्रह और दूसरी पाली में ग्रुप नौ, 20 और 26 की परीक्षा होगी। समूह ग की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की को सौंपी गई है। पहले चरण की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। दूसरे चरण की परीक्षा नौ अक्टूबर को होनी प्रस्तावित हुई है। इसमें ग्रुप एक कृषि लेखा एवं अन्वेषक संगणक के 94 पदों के लिए, ग्रुप नौ निरीक्षक रेशम, पर्यवेक्षक उद्यान विभाग शाखा सहायक के 36, ग्रुप 17 नेत्र सहायक के लिए पांच, ग्रुप बीस में वैज्ञानिक सहायक ग्यारह और ग्रुप 26 फोटोग्राफी के दो पदों के लिए परीक्षा होगी। सभी पांचों ग्रुप के 148 पदों के लिए कुल 19537 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। परिषद के उप सचिव मुकेश पांडे ने बताया कि परीक्षा की पूरी तैयारी हो चुकी है। जिन अभ्यर्थियों को किन्हीं कारणों के चलते प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं। वे 01332-276370 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट में कमी होने के कारण आवेदन निरस्त हुए हैं। वे मूल प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि विभाग में जमा कर अपने आवेदन की जांच सात अक्टूबर तक करा लें।

No comments:

Post a Comment