Monday, February 25, 2013

उत्तराखंड में दो तेंदुओं के शव बरामद


देहरादून।। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर दो तेंदुओं के शव बरामद हुए। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि पौड़ी जिले के कोटद्वार इलाके में सत्तीचौड़ के जंगल में रविवार को वनकर्मियों को नियमित गश्त के दौरान एक तेंदुए का शव पड़ा मिला जिसका पेट का हिस्सा गायब था।

सूत्रों के अनुसार, करीब चार साल की उम्र के नर तेंदुए के शव को देखकर पहली नजर में उसकी मौत की वजह अन्य जंगली जानवरों से संघर्ष लग रहा है। तेंदुए के क्षत-विक्षत शव को बिना पोस्टमॉर्टम के ही जंगल में दफना दिया गया। एक अन्य घटना में एक 17 वर्षीय तेंदुए का शव रविवार शाम हरिद्वार जिले के रुड़की इलाके में खानपुर के जंगलों में मिला।

वन अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित हैं और उसके शव पर किसी प्रकार के चोट या घाव के निशान भी नहीं पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि तेंदुए की मौत की सही वजह साफ करने के लिए उसका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

navbhart times

No comments:

Post a Comment