नई दिल्ली। चारों धामों में हो रही बर्फबारी को देखते हुए गढवाल के
कमिश्नर ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है। सभी जिलाधिकारियों को यात्रा
रोकने के निर्देश दे दिए गए हैं। कमिश्नर ने कहा है कि गुरूवार को मौसम को
देखते हुए यात्रा को लेकर निर्णय किया जाएगा। सभी उप जिलाधिकारियों से कहा
है कि यदि कहीं कोई यात्री फंसा है तो उसकी मदद करें।
उधर केदारनाथ धाम में लगातार तीसरे दिन और बदरीनाथ में दूसरे दिन
बर्फबारी के कारण यात्रा रूकी रही। जोशीमठ में करीब दो हजार बदरीनाथ
यात्रियों को रोका गया है। मंगलवार को गंगोत्री और यमुनोत्री में भी
बर्फबारी हुई है।
No comments:
Post a Comment