Thursday, June 11, 2015

पंजनहेड़ी बनी उत्‍तराखंड की पहली इंटरनेट युक्‍त ग्राम पंचायत

हरिद्वार। बहादराबाद ब्लॉक की पंजनहेड़ी ग्राम पंचायत उत्तराखंड की पहली इंटरनेट सुविधा से युक्त ग्राम पंचायत बन गई है। बहादराबाद ब्लॉक में पंजनहेड़ी ग्राम पंचायत उत्तराखंड की पहली ऐसी ग्राम पंचायत बनी, जहां नेशनल आप्टिकल फाइबर स्कीम (डिजिटल इण्डिया कैंपेन) के तहत इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं की पहुंच रहेगी। इससे गुणवत्ता के साथ ई-प्रशासन लाभ लेने में मदद मिलेगी। वर्तमान में इंटरनेट में पांच एमबीपीएस उपलब्ध मिलेगी। साथ परिसर का सौ मीटर क्षेत्र मुफ्त वाईफाई सेवा से युक्त होगा। 

गुरुवार को सीडीओ रंजना ने संयुक्त मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित, जिला विकास अधिकारी तथा डीजीएम बीएसएनएल अरविन्द कुमार आदि के साथ इस सिस्टम का टेस्ट किया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में इसे सभी ग्राम पंचायतों में लागू करने की योजना है। 

Jagran

No comments:

Post a Comment