Monday, June 15, 2015

राज्यपाल ने पत्नी संग किए बदरीनाथ के दर्शन

अमर उजाला, उत्तराखंड के राज्यपाल केके पाल रविवार को पत्नी संग बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन कर ब्रह्मकपाल में पितृ तर्पण किया।

वह धाम में पांच घंटे से ज्यादा रुके और अपराह्न सवा तीन बजे हेलीकॉप्टर से देहरादून रवाना हो गए। राज्यपाल पत्नी ओमिता पॉल के साथ हेलीकाप्टर से सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ मंदिर की स्वर्ण आरती में भाग लेने के उपरांत राज्यपाल ब्रह्मकपाल पहुंचे।

यहां उन्होंने आधे घंटे तक पितृ तर्पण की पूजा करवाई और ब्राह्मणों को भोजन भी करवाया। पुन: बदरीनाथ मंदिर पहुंचकर राज्यपाल ने करीब एक घंटे तक पूजा में भाग लिया। उन्होंने चार धाम यात्रा के बेहतर संचालन पर खुशी जताई।

इसके उपरांत सीमा सड़क संगठन के गेस्ट हाउस में भोजन और अल्प विश्राम के बाद राज्यपाल हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो गए। इस दौरान जिलाधिकारी अशोक कुमार, बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह, भुवन चंद्र उनियाल और आनंद सती सहित कई लोग मौजूद थे।

डेढ़ घंटे करना पड़ा हेलीकाप्टर का इंतजार
राज्यपाल को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करीब डेढ़ बजे धाम से देहरादून के लिए रवाना होना था, लेकिन हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचने से उन्हें करीब डेढ़ घंटे धाम में इंतजार करना पड़ा।

डेढ़ घंटे तक वे सीमा सड़क संगठन के गेस्ट हाउस में ही रुके रहे। तीन बजे हेलीकॉप्टर के पहुंचने के बाद करीब सवा तीन बजे वे हेलीकॉप्टर से देहरादून रवाना हुए।

No comments:

Post a Comment