Thursday, June 18, 2015

सुरक्षित है चारधाम यात्राः मैखुरी

उत्तरकाशी। उत्तराखंड विधान सभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. अनसूया प्रसाद मैखुरी तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तीसरे दिन आज गंगोत्री से जिला मुख्यालय पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद व सुरक्षित हैं। 

लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह मे प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा बहुत अच्छी चल रही है। देश विदेशो से श्रद्धालु एवं पर्यटक यात्रा मे आ रहे हैं। साथ ही चार धाम यात्रा की व्यस्था चाकचौबंद है। सड़क, पानी ,विजली स्वास्थय संबंधी सभी प्रकार की व्यस्था दुरस्त हैं, लेकिन गंगोत्री बाजार मे विद्युत कटौती की समस्या है। इसे अगले 10 दिन तक पूरा करने को स्थानीय लोगो एवं व्यापार मंडल को प्रशासन ने भरोसा दिया है। 

डिप्टी स्पीकर डॉ. मैखुरी ने कहा कि चार धाम यात्रा सुखद एवं सुरक्षित है। सोमवार तक यमुनोत्री धाम मे 75 हजार व गंगोत्री धाम मे 85,481 तथा केदारनाथ मे 87 हजार व बद्रीनाथ मे 1लाख 75 हजार तथा हेमकुण्ड मे 18 हजार श्रद्धालु एवं पर्यटक दर्शन कर चुके है। Jagran

No comments:

Post a Comment