चुनाव करीब आते देख केंद्र सरकार ने रसोई गैस की किल्लत दूर करने को लेकर अपनी पहल और तेज कर दी है। मंगलवार को रसोई गैस कनेक्शन देने वाली देश की तीनों प्रमुख सरकारी तेल कंपनियों को यह निर्देश दिया गया कि ग्राहकों से आवेदन मिलने के 60 दिनों के भीतर उन्हें गैस के नए कनेक्शन देने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही तेल कंपनियों को दूर-दराज के क्षेत्रों में रसोई गैस के वितरण केंद्र खोलने की प्रक्रिया भी तेज करने को कहा गया है। सरकारी क्षेत्र के तेल कंपनियों के प्रमुखों के साथ पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली देवड़ा और मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक में यह निर्देश दिया गया। पेट्रोलियम सचिव आर.एस. पांडे ने बताया कि आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली कंपनियों को कहा गया है कि वे हर हालत में सभी उत्पादों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करें। तेल कंपनियां इस दौरान अपना वितरण नेटवर्क भी मजबूत करेंगी। उन इलाकों में वितरण नेटवर्क स्थापित करेंगी जहां अभी तक इनकी पहुंच नहीं है। पांडे ने कहा कि जल्द ही देश भर में रसोई गैस की आपूर्ति फिर से ऑन डिमांड होने लगेगी।
source: uttaraportal.com
No comments:
Post a Comment