चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने अस्पताल परिसर से 100 मीटर की परिधि में बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू की बिक्री रोकने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान श्री निशंक ने कहा कि सिगरेट-तंबाकू उत्पाद व व्यापार निषेध अधिनियम-2003 में निहित संदेश को आम जनता तक पहुंचाने के लिए समुचित प्रचार किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सभी तरह के स्वास्थ्य दिवसों पर जन स्वास्थ्य से संबंधित सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों के जरिये करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने महानिदेशक निर्देश दिए कि ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का किया जाए। डा. निशंक ने अपर निदेशक (प्रशासन) को जिलों का भ्रमण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करने, लापरवाह कार्मिकों की नकेल कसने और श्रेष्ठ कार्मिकों के उत्साहवर्द्धन के भी निर्देश दिए। बैठक में महानिदेशक डा. पीएल जोशी, अपर निदेशक (प्रशासन) डा. एचसीसी भट्ट, उप सचिव (स्वास्थ्य) वीआर टम्टा, राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी डा. एपी मंमगाईं, राज्य प्रतिरक्षा अधिकारी डा. सुषमा दत्ता, संयुक्त निदेशक डा. मीनाक्षी उनियाल आदि उपस्थित थे।
source: www.uttaraportal.com
No comments:
Post a Comment