Friday, September 5, 2008

05 सितम्वर - सूबे में खुलेंगे चार लिंक एआरटी सेंटर

प्रदेश में एचआईवी-एड्स मरीजों को एआरटी की सुविधा नजदीक ही उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने चार लिंक एआरटी (एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी) सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड में अभी तक सिर्फ एक ही एआरटी सेंटर दून अस्पताल में संचालित है। प्रदेश के सभी मरीजों को दवा लेने के लिए यहीं आना पड़ता है। मरीजों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सोसायटी ने लिंक एआरटी सेंटर खोलने का निर्णय लिया। प्रदेश में जगह को चिह्नित करते हुए सोसायटी ने प्रस्ताव नाको को भेजा। नाको की टीम ने निरीक्षण के बाद हरी झंडी दे दी। लिंक एआरटी सेंटर हरिद्वार व पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल, नैनीताल के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल, पौड़ी जिले के श्रीनगर बेस अस्पताल में खोले जाएंगे। इसके लिए मेडिकल अफसर को कलकत्ता ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। इनकी ट्रेनिंग 18 से 20 सितंबर तक होगी। इनमें नैनीताल से डा. नीलांबर भट्ट व डा. शकील अहमद, हरिद्वार से डा. प्रदीप कुमार, पिथौरागढ़ से डा. डीएस धर्मशक्तू, डा. नरेंद्र शर्मा, पौड़ी से डा. शेखर पाल व डा. कलम सिंह बड़ोला को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। अपर परियोजना अधिकारी डा. डीएन ध्यानी ने बताया कि ट्रेनिंग से लौटने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। डा. ध्यानी ने उम्मीद जताई कि अक्टूबर में लिंक एआटी सेंटर शुरू हो जाएंगे।

source: www.uttaraportal.com

No comments:

Post a Comment