मुख्यमंत्री मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चन्द्र खण्डूडी ने राज्य आन्दोलनकारी मसूरी निवासी उत्तम मलासी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने उनकी आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री मेजर जनरल खण्डूडी ने कहा कि राज्य आन्दोलन में उत्तम मलासी के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य आन्दोलन के दौरान श्री मलासी ने जेल यातनाएं सही और आन्दोलन में बढ-चढकर भाग लिया। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि आन्दोलनकारियों का बलिदान व्यर्थ न जाय। हमने उनके सपनों के अनुरूप राज्य का विकास करना है।
उ० सूचना एवं लोक सम्पर्क वि० - 05/09/2008 [प्रादेशिक समाचार]
उ० सूचना एवं लोक सम्पर्क वि० - 05/09/2008 [प्रादेशिक समाचार]
No comments:
Post a Comment