मुख्यमंत्री मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चन्द्र खण्डूडी ने कहा है कि राज्य में शत-प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमें जन आन्दोलन चलाकर कार्य करना होगा, ताकि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति निरक्षर न रहे। उन्होंने कहा कि महिला साक्षरता दर में वृद्धि के लिए भी सभी को सामूहिक प्रयास करने होंग। अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों का लाभ आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए राज्य के प्रत्येक नागरिक को शिक्षित होना आवश्यक है, ताकि वह सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में साक्षरता को बढावा देने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मेजर जनरल खण्डूडी ने साक्षरता के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वंयसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनो, जनप्रतिनिधियों आदि से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में साक्षरता को बढाने के लिए कार्य करे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे भी इस महत्वपूर्ण अभियान को नेतृत्व प्रदान कर निरक्षरता को दूर करने के लिए आगे आयें। निरक्षरता को समाज का कलंक बताते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें राज्य को शत-प्रतिशत साक्षरता की श्रेणी में लाने के लिए जनसहयोग के साथ कार्य करना है, तभी हम इस राज्य को एक आदर्श राज्य के रूप में स्थापित कर सकते है। उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं तथा महिलाओं में साक्षरता बढाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता बताई। उन्होने महिला मंगल दलों एवं महिलाओं के कल्याण से जुडी संस्थाओं से भी अनुरोध किया है कि वे महिला साक्षरता को बढाने के लिए आगे आये।
उ० सूचना एवं लोक सम्पर्क वि० - 08/09/2008 [प्रादेशिक समाचार]
उ० सूचना एवं लोक सम्पर्क वि० - 08/09/2008 [प्रादेशिक समाचार]
No comments:
Post a Comment