Thursday, September 17, 2015

हर ब्लॉक में नवोदय की तर्ज पर खुलेंगे पांच स्कूल

उत्तराखंड के हर ब्लॉक में अब राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर पांच मिनी राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चलाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में बेसिक शिक्षा में सुधार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नवोदय की तर्ज पर ऐसे स्कूल चलाए जाएं, जिनमें बच्चों के लिए समस्त सुविधाएं हों।

शुरूआत में पांच स्कूलों के बाद इसके बेहतर परिणाम आए तो इन विद्यालयों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता के लिए खास तौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में इस दिशा में विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। वहीं एक से तीन तक की कक्षाओं के लिए आंगनबाड़ी का भी सहयोग लेने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होगी तो लोगों का सहयोग मिलेगा और लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों के बजाए सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए आगे आएंगे। बैठक में मुख्य सचिव राकेश शर्मा, सचिव डी सेंथिल पांडियन आदि मौजूद थे।
Amar Ujala

No comments:

Post a Comment