Wednesday, September 14, 2011

संदिग्ध परिस्थिति में मरा मिला हाथी

More Uttarakhand News, about Uttarakahnd and more http://uttarakhandnews2k.blogspot.com/


हल्द्वानी/हल्दूचौड़। गोरापड़ाव क्षेत्र में एक गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में हाथी का शव मिला। हाथी मरने की सूचना से जंगलात में हड़कंप मच गया है। डीएफओ समेत वनकर्मियों की टीम ने निरीक्षण किया है। अधिकारियों के मुताबिक मौत के असली कारण का पता बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोरापड़व के पास हैडागज्जर के हरिपुर शिवदत्त गांव के कृष्ण चंद्र पठालनी के धान के खेते में पिछली रात 40 वर्षीय वयस्क हाथी की मौत हो गई। वन विभाग को इसकी सूचना मंगलवार को दुपहर में हो सकी। सूचना मिलने पर विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे। हाथी के दांत आदि अंग सुरक्षित हैं, बाहरी कोई चोट का निशान भी नहीं मिला है। मौत के कारण को लेकर सर्पदंश या करंट को लेकर कयास लगाया जा रहा है। डीएफओ तराई केंद्रीय डा. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि प्रथम दृष्टया शिकार या कोई और संदिग्ध कारण नजर नहीं आया है। शाम होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पोस्टमार्टम बुधवार को होगा, इसमें ही असली कारण का पता चलेगा। बहरहाल, शव की सुरक्षा और चौकसी के लिए दो सचल दस्ते को तैनात किया गया है। वहीं, मृत हाथी को देखने के लिए दिन भी लोगों का तांता लगा रहा।
Amar Ujala 15-9-2011


Sarkai Naukari: http://sarkarinaukri-governmentjobsinindia.blogspot.com/

Education News: http://enteranceexamresults.blogspot.com/


No comments:

Post a Comment