More Uttarakhand News, about Uttarakahnd and more http://uttarakhandnews2k.blogspot.com/
बंद मार्ग खुलवाने को मिले 27 लाखचंपावत। 25 जून से बंद मां पूर्णागिरि धाम मोटर मार्ग को खोलने की कवायद आखिर जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। जिलाधिकारी डा.पंकज कुमार पांडेय ने बुधवार को दैवीय आपदा प्राधिकरण की बैठक में इस मोटर मार्ग को खुलवाने के लिए 27.44 लाख रुपये स्वीकृत किया है। 28 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्र के मद्देनजर इस रोड को हर हाल में एक हफ्ते में खोलने के निर्देश दिए गए हैं। यह मोटर मार्ग बाटनागाड़ समेत चार स्थानों पर बंद है। साथ ही यहां बिजली और पेयजल व्यवस्था को भी दुरुस्त करने को कहा गया है।
डीएम ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त उन योजनाओं अथवा क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां बीते दो वर्षो में कोई धनराशि मंजूर नहीं की गई है।
निर्माणाधीन योजना या परिसंपत्तियों को आपदा मद से एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा। पिछले कुछ वक्त में निर्मित योजनाएं अगर घटिया गुणवत्ता की वजह से क्षतिग्रस्त हुई हों, तो उनके लिए भी धन अवमुक्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक एसए कृष्णराज ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए पुलिस जरूरत के मुताबिक संचार सुविधा उपलब्ध कराएगी। मुख्य विकास अधिकारी टीएस बृजवाल ने अटल आदर्श गांव एवं अंबेडकर गांवों में ध्वस्त योजनाओं और निर्माण कार्यो की सूची पेश करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, विधायक महेंद्र सिंह माहरा के प्रतिनिधि राजेंद्र मेहता, पाटी के एसडीएम बीएल फिरमाल, टीएस मर्तोलिया, डिप्टी कलक्टर जेसी कांडपाल, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता जेसी जोशी, बिजली विभाग के ईई चंदन बसनेतआदि मौजूद थे।
अमर उजाला 15-9-2011Sarkai Naukari: http://sarkarinaukri-governmentjobsinindia.blogspot.com/
Education News: http://enteranceexamresults.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment