Tuesday, September 13, 2011

पहाड़ी दरकी, छह घंटे ठप रहा अल्मोड़ा हाइवे

गरमपानी: अल्मोड़ा-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर भारी भूस्खलन हो गया। लोहली के पास विशालकाय पहाड़ी दरकने से राजमार्ग करीब छह घंटे बाधित रहा। इस दौरान पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों से गंतव्य की ओर रवाना सैकड़ों वाहन जहां-तहां फंस गए। एनएच प्रशासन के निर्देशन में गैंग कर्मियों ने जेसीबी मशीन के जरिए मशक्कत के बाद भारी मात्रा में खिसक आया मलबा साफ किया तब जाकर यातायात सुचारु हो सका। से रहे। भाबर से पहाड़ों के लिए सफर जोखिम भरा हो गया है। आए दिन राजमार्ग पर भूस्खलन व पहाड़ी दरकने से मलबा यातायात को अवरुद्ध कर रहा है। इधर मंगलवार को गरमपानी से कुछ दूर लोहाली के पास भारी भूस्खलन हो गया। लगातार वर्षा से कमजोर पड़ चुकी पहाड़ी दरकने से बड़ी मात्रा में बोल्डर व मलबा खिसकर राजमार्ग पर आ गिरा। नतीजतन राष्ट्रीय राजमार्ग प्रात: सात बजे से बाधित हो गया। इसके चलते पहाड़ से मैदान व पर्वतीय अंचलों को जाने वाले सैकड़ों वाहन दोनों तरफ फंसे रहे गए। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के निर्देशन में कर्मचारियों तथा गैंगमैन के अथक प्रयासों से राजमार्ग बमुश्किल दिन में एक बजे खुल सका। राजमार्ग के बंद होने से यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गौर करने वाली बात यह रही कि टैक्सी चालकों ने भी जाम में फंसे यात्रियों की मजबूरी का भरपूर लाभ उठाया। चालकों ने हल्द्वानी के लिए लोहाली से 150 रुपए जबकि अल्मोड़ा पहुंचने के लिए यात्रियों से निर्धारित किराए से कहीं ज्यादा यानी 100 रुपया वसूला। बाद में चौकी प्रभारी उमराव सिंह दानू ने मौके पर पहुंच चालकों को सख्त हिदायत दी तो किराए में रियायत कर वाजिब दाम वसूला गया। इस मौके पर एनएच के सहायक अभियंता महिपाल सिंह कालाकोटी, अवर अभियंता बीसी जोशी, उपजिलाधिकारी नारायण सिंह नबियाल तथा चौकी पुलिस खैरना के जवान मौजूद रहे।
danikjagran14-9-2011

Sarkai Naukari: http://sarkarinaukri-governmentjobsinindia.blogspot.com/

Education News: http://enteranceexamresults.blogspot.com/


No comments:

Post a Comment