पंचेश्वर बांध का विरोध अब और तेज होने लगा है। बृहस्पतिवार को इलाके के कई टैक्सी चालकों ने सरकार का पुतला फूंका और टैक्सी के लिए लिया गया सारा बैंक कर्ज माफ करने को कहा। टैक्सी चालकों के सामने भी रोजगार को लेकर अनिश्चय की स्थिति पैदा हो गई है। सैकड़ों युवाओं ने रोजगार के लिए टैक्सियां खरीदी हैं। टैक्सी चालकों का कहना है कि बांध के डूब क्षेत्र में झूलाघाट समेत पूरा इलाका आ रहा है, इससे उनका रोजगार प्रभावित होगा।
महाकाली की आवाज संगठन के बैनर तले एकत्रित झूलाघाट टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने सरकार पर रोजी-रोटी को छीनने का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया। टैक्सी संचालक जगदीश भट्ट ने कहा कि यहां के लोगों ने स्वरोजगार के लिए बैंक से कर्ज लेकर कार और टैक्सियां खरीदी हैं। सरकार बांध बनाकर लोगों को बेरोजगार करने की तैयारी में है। टैक्सी मालिक गुड्डी थापा ने कहा कि सरकार उनकी आजीविका छीनकर लोगों को डुबाने जा रही है। ऐसा बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा। पुतला फूंकने वालों में संगठन के संयोजक नरेश सिंह, जीवन प्रसाद, नीतीश प्रसाद, दिनेश वागले, अंशू चंद, हरीश, देवेंद्र, धर्मानंद आदि शामिल थे।
Amar Ujala
No comments:
Post a Comment