महाकाली
की आवाज संगठन ने पंचेश्वर बांध के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला
फूंका। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचेश्वर बांध निर्माण का फैसला गलत है।
इसे वापस लिया जाना चाहिए।
गुरुवार को पंचेश्वर बांध निर्माण के विरोध में महाकाली की आवाज संगठन से
जुड़े लोग बाजार में एकत्र हुए। इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ
नारे लगाए। महाकाली की आवाज संगठन के संयोजक शंकर सिंह खड़ायत ने कहा कि
क्षेत्र में कई टैक्सी चालक हैं, जो लोकल में टैक्सी संचालन कर अपनी
आजीविका चला रहे हैं। कहा कि पंचेश्वर बांध निर्माण के बाद इन लोगों की
आजीविका छिन जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे टैक्सी चालकों के परिवारों के
सामने आर्थिक संकट पैदा होगा। खड़ायत ने कहा कि ऐसे ही कई लोग हैं जो
पंचेश्वर बांध निर्माण के बाद बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। कहा कि ऐसे
लोगों को यदि केंद्र सरकार ने पूर्व रोजगार नहीं दिया तो जोरदार आंदोलन
किया जाएगा। मौके पर नरेश सिंह, जीवन प्रसाद, नीतीश प्रसाद, दिनेश, अंशु
चन्द, हरीश, देवेन्द्र, धर्मानंद, सुरेश, अनिल चन्द, नरेश, भूपेंद्र विष्ट,
जनक चन्द, देव चन्द, देवेंद्र महर, भगवान सिंह सहित कई शामिल रहे।
Hindustan
No comments:
Post a Comment