मुख्यमंत्री मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चन्द्र खण्डूडी से उनके सरकारी आवास पर वर्ष 2007 की भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में पूरे देश में 11 वां स्थान प्राप्त करने वाली उत्तराखण्ड की सुश्री छवी भारद्वाज ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिभा से उत्तराखण्ड का नाम पूरे देश में रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षण के प्रश्चात वे अपनी प्रतिभा से जिस क्षेत्र में भी कार्य करेंगी उसमें अपनी छाप छोडेंगी। मुख्यमंत्री मेजर जनरल खण्डूडी ने सुश्री छवी भारद्वाज के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि भाविष्य में राज्य का नाम वे और अधिक रोशन करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी प्रतिभा, लगन एवं परिश्रम से युवा वर्ग प्रेरणा लेगा। मेजर जनरल खण्डूडी ने उन्हें ‘‘विंग्ज आफ फायर’’ पुस्तक भी भेंट की। 
soruce: www.uttaraportal.com
No comments:
Post a Comment