Wednesday, September 23, 2015

उत्तराखंड सीएम से मिला अडानी ग्रुप, बड़े निवेश की तैयारी

उत्तराखंड में निवेश की तैयारी कर रहे अडानी औद्योगिक समूह के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने अपनी योजनाओं का खाका पेश किया। इस मशहूर औद्योगिक घराने ने सोलर प्लांट के अलावा कूड़े से बिजली बनाने वाले संयत्र लगाने का प्रस्ताव भी रखा। बुधवार को कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी शासन के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक करेंगे।

बीजापुर स्टेट गेस्ट हाउस में अडानी औद्योगिक समूह की टीम ने उत्तराखंड में उद्योग स्थापित करने की संभावनाओं पर सीएम से वार्ता की। इस दौरान सीएम के औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत, मुख्य सचिव राकेश शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

अडानी ग्रुप के प्रतिनिधियों ने बताया कि कंपनी राज्य में एक हजार मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाना चाहती है। इसके अलावा समूह ने खाद्य प्रसंस्करण, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए भी इच्छा व्यक्त की। खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अडानी ग्रुप का बड़ा काम है। हिमाचल का ज्यादातर सेब यही ग्रुप खरीदता है।

Amar ujala

No comments:

Post a Comment