Wednesday, September 23, 2015

राज्य स्थापना दिवस पर दिया जाएगा शिल्प रत्‍‌न पुरस्कार

सीएम हरीश रावत ने कहा है कि पहाड़ों की तस्वीर शिक्षा, खेती व हस्तशिल्प से बदल सकती है. कहा कि अक्टूबर महीने तक कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं रहेगा. लेकिन बच्चों को पेरेंट्स स्कूल के भरोसे न छोड़कर खुद पढ़ाई के लिए आगे आना होगा. उच्च शिक्षा के लिए इंस्टीट्यूशंस खोले जा रहे हैं. लेकिन बच्चे मानकों को पूरा करने से वंचित हो रहे हैं.

सुरक्षा दीवार तीन साल में होगी पूरी

ट्यूजडे को सीएम हरीश रावत चमोली जिले के देवराड़ा मेले में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि हरियाली को कायम रखने के लिए प्लांटेशन जरूरी है. इसी से बंदरों व लंगूरों से निजात पाई जा सकती है. बंदरों व सुअरों को रोकने के लिए सुरक्षा दीवारों का काम तीन साल तक पूरा हो जाएगा. इस मौके पर सीएम ने सिदोली में एलोपैथिक अस्पताल की स्वीकृति, बौला श्रीकोट में एएनएम सेंटर खोलने, आंगनबाड़ी केंद्र, गौचर में सिदोली मोटर मार्ग का डामरीकरण, गौचर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों के पद सृजित करने जैसी कई मांगों पर अपनी घोषणा की. उन्होंने वीर बालिका बीना की स्मृति में पर्यावरण पुरस्कार के लिए दो लाख रुपए, देवराड़ा मेले के लिए तीन लाख, मेले स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए एक लाख, धनपुर तांबा खान के सर्वे के लिए नौ नवंबर से शिल्प रत्‍‌न पुरस्कार देने की घोषणा की. इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष एपी मैखुरी, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे. 

Jagran

No comments:

Post a Comment